वरिष्ठ नागरिक संस्था अजमेर समूह 6 हाथी भाटा की मासिक बैठक संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2023
|| अजमेर || वरिष्ठ नागरिक संस्था अजमेर समूह 6 हाथी भाटा की मासिक बैठक संस्कार स्कूल में 40 सदस्यों की उपस्थिति में श्रीमान लोकमान दास जी गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ईश वंदना ओम ध्यान व मासिक रिपोर्ट के वाचन के पश्चात वरिष्ठ सम्मानित सदस्य श्री लोकमान दास जी की हीरक जयंती बड़े उल्लास से मनाई गई, पूरे समूह की तरफ से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया अभिनंदन पत्र श्री सुनील जी सक्सेना ने पढ़कर सुनाया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, श्रीमती लोचना देवी जी व श्री विष्णु जी गोयल का भी जन्मदिन मनाया गया । श्री विष्णु जी ने समूह को ₹500 भेंट किए आपको साधुवाद धन्यवाद, श्रीमान लोकमान दास जी लोचनदेवी जी ने समूह को ₹200 भेट दिए वसभी सदस्यों को श्रीखंड वितरित कर मीठा मुंह कराया गया। आपको धन्यवाद।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल जी ने लोकपाल दास जी को 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में 75 के हो गए हो तुम आज 100 की तैयारी है गीत गाकर शुभकामनाएं दी, इसके अतिरिक्त श्रीमती प्रमिला जी माथुर,श्रीमती पूर्णिमा जी शर्मा, श्रीमती सुशीला जी खंडेलवाल, श्रीमती लोचनादेवी जीश्रीमती अलका शर्मा जी श्री महेश जोशी जी श्री छीतर मल जी प्रजापति जी, डॉक्टर सुभाष जी गौड़, श्रीमती रमिला जी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इसके पश्चात श्रीखंड के इंतजार में सभी साथियों ने अंताक्षरी खेली और सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वातावरण को खुशनुमा बनाया।
लजीज नाश्ते के साथ अध्यक्षीय भाषण के पश्चात और शांति पाठ के बाद सभा विसर्जित हुई।
Comments
Post a Comment