समाजसेवी राकेश पालीवाल ने 30 बालिकाओं के लिए सेवा देकर सादगी से मनाया अपना जन्मदिन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में समिति के संरक्षक एवम वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी राकेश जी पालीवाल के 73 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर की 30 दृष्टिहीन बालिकाओं के लिए गणवेश के साथ चरण पादुका की सेवा राष्ट्रीय संत श्री कृष्णा नंद जी महाराज एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में भेंट की गई
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर सभी दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया तत्पश्चात सभी को स्वादिष्ठ आइस क्रीम का लुफ्त दिलाया गया
इस अवसर पर संत श्री कृष्णा नंद जी महाराज ने राकेश पालीवाल का माल्यार्पण करते हुए अपना आशीर्वाद एवम शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सेवा भाव की प्रशंसा की
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल पाटनी,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,कमलेश पालीवाल, नेहा पालीवाल,उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी,व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी,युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी आदि मोजूद रहे
Comments
Post a Comment