राजस्थान में 1 अप्रैल से लाखों नागरिकों को अनेक राहत देने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार - शैलेंद्र अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-APR-2023 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व अजमेर संभाग के प्रभारी पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जन नायक श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनकी बजट घोषणा अनुसार राजस्थान में 1 अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क व बीमा राशि 5 लाख के स्थान पर 10 लाख रुपये करने, हर माह न्यूनतम 750/- रुपये पेंशन को बढ़ा कर एक हजार रूपए करने तथा इसमें सालाना 15 प्रतिशत की वृद्धि करने, प्रदेश के 76 लाख चयनित परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, प्रदेश के हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों को 2 हजार यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली देने, महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट देने, पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट देने, प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि करने, पालनहार योजना में अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलने वाली आर्थिक मदद छ साल तक के बच्चों को 500 रुपये के स्थान पर 750 रुपये व 1000 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये करने सहित अन्य कई राहत मिलने से लाखों नागरिकों को लाभांवित करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत