भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश को जन जन तक पहुंचाने हेतु मंगलाचार कार्यक्रम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2023
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक से महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन आयोजित घर घर मंगलाचार के अंतर्गत भगवान की भक्ति से भरपूर कार्यक्रम को गति प्रदान कराते हुए वरिष्ठ सदस्य विनिता जैन लुहाड़िया के शास्त्री नगर स्थित निवास स्थान पर एक आयोजन समारोह पूर्वक संपादित हुआ जिसमे समिति की सौ से अधिक महिलाओ ने हर्षोल्लास के साथ भगवान की भक्ति की
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भगवान महावीर द्वारा दिए गए संदेशों को जन जन तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर णमोकार महामंत्र का जाप किया गया, श्रीमती ऐश्वर्या लुहाड़िया ने भक्ति नृत्य कर मंगलाचरण प्रस्तुत किया साथ ही जैन भजन गायक लोकेश ढिलवारी ने भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर कई भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय करवा दिया जिस पर उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने भक्ति की
युवा महिला संभाग अजमेर अध्यक्ष सोनिका भैंसा मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर लुहाड़िया परिवार ने अपने घर को भगवान के दरबार की तरह सजाया
समिति की शिरोमणि संरक्षक रोशनी सोगानी, रितु सोगानी, अनामिका सुरलाया आदि ने भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेशों को भजन के रूप में गाए ,
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी प्रतिभा सोनी, संस्थापक अर्चना गंगवाल, शिखा बिलाला, रेणु पाटनी, कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी सहित 100 से अधिक समिति सदस्याओ के साथ अन्य व्यक्ति मोजूद रहे
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने पुण्यार्जक पुनीत जैन लुहाड़िया परिवार का केसरिया तिलक लगाकर एवम माल्यार्पण कर अभिनंदन किया
अंत में पुनित लुहाड़िया ने सभी आगंतुक महिला एवम पुरुष वर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment