रईस बने कुरैशी समाज के सदर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAR-2023
|| अजमेर || हाजी रईस कुरैशी को अजमेर कुरैशी समाज का नया सदर बनाया बुजुर्गों और नौजवानों की सर्वसम्मति से सदर की घोषणा की गई।
समाज की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की समाज की तरक्की और विकास के लिए कुरैशी को अध्यक्ष बनाया जाए ताकि आने वाले समय में समाज की समस्याओं को लेकर सभी एक जाजम पर बैठकर उनका हल निकालें बैठक में बुंदू कुरैशी इब्राहिम कुरेशी, निसार कुरैशी असलम पहलवान, घसीटा चाचा मुस्तकीम नाना शहजाद कुरेशी ,सदर के खाली पड़े हुए कई वर्षों से पत्र रईस कुरैशी ने आश्वासन दिया जल्द ही कुरेशी समाज की नई कमेटी का गठन किया जाएगा और समाज के हित में बेहतर से बेहतर काम करेंगे
रईस कुरेशी को सदर बनाए जाने पर गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी और पंजेतन अहलेबैत की ओर से बकरा मंडी में इस्तकबालया प्रोग्राम रखा गया इस्तकबाल करने वालों में वरिष्ट पत्रकार हाजी नवाब हिदायत उल्ला, अब्दुल नईम खान काजी मुनव्वर अली, शकील अब्बासी रेहान खान ,एहसान मिर्जा ,सैयद गुलजार चिश्ती ,इकबाल चिश्ती सैयद अनवर चिश्ती राजस्थान क्रिकेट संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश भडाना , पार्षद शाकिर शाह सलमान खान सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment