दावत उल हक संस्था ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की वितरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAR-2023
|| अजमेर || इदारा-ए-दावतुल हक संस्था ऊँटडा द्वारा रमजानुल मुबारक का महीना शुरू होने से पहले 300 गरीब व जरूरतमंद परिवारों और उलेमाओं को 2000 रूपये की खाद्य सामग्री के किट तथा 47 अनाथ व बेसहारा परिवारों को 3500 रूपये खाद्य सामग्री के किट और 200 परिवारों को आटा और खजूर वगैरह सामग्री दी गई।
मौलाना अय्यूब कासमी ने बताया की रमजान का पवित्र माह सबको मानव सेवा प्रेम की शिक्षा देता है इस्लाम की सबसे पहली शिक्षा मानव सेवा है उसी के तहत संस्था द्वारा सभी समाजों के जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है
दावतुल हक हॉस्पिटल ऊँटडा ( इदारा-ए-दावतुल हक संस्था ) के तत्वावधान में आई ऑपरेशन केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 345 के करीब मरीजों के आँखों की जाँच की गई जिसमें से 100 के करीब मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित किए गए मरीजों का अजमेर पंचशील में स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में इनका ऑपरेशन किया जा रहा है।
संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से अजमेर, ऊँटडा , बबाइचा, रसूलपुरा, नरेना , दुदु, किशनगढ़, बडगाँव , माखुपुरा व आसपास के क्षेत्र के करीब 600 परिवार लाभांवित हुए। संस्था के शिक्षा विभाग में कार्यरत अरविंद सिंह गहलोत , शिव प्रसाद, कांता कुमारी शर्मा, रणजीत चौधरी तथा दावतुल हक हॉस्पिटल में छाया , सीता कुमारी, सोनु बाई आदि को भी खाद्य सामग्री के किट वितरित किये गये।
इदारा-ए-दावतुल हक संस्था ऊँटडा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 2 उच्च माध्यमिक स्कूल और कई स्कूल संचालित है जिसमें 5000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्था द्वारा दावतुल हक हॉस्पिटल भी संचालित है जिसमें सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव व सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। संस्था के द्वारा समय समय पर शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा शिविर व खाद्य सामग्री वितरण के साथ अन्य कई सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते हैं।
अस्पताल में आयोजित कैंप के दौरान पार्षद मोहम्मद शाकिर कपिल सारस्वत नरेश सत्यावना, शुभम सांवरिया, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा प्रवीण शर्मा नवाब हिदायत उल्ला, धर्मेंद्र प्रजापति, गुलजार चिश्ती, सलमान खान, अहसान मिर्ज़ा, क़ाज़ी मुन्नवर अली, इकबाल चिश्ती, आदी मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment