अग्रवाल समाज का फाग महोत्सव व वरिष्ठजन सम्मान समारोह 4 मार्च को विजय लक्ष्मी पार्क में

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 3-MAR-2023 || अजमेर || अग्रवाल समाज अजमेर की और से 4 मार्च शनिवार को सांय 5:00 बजे से विजय लक्ष्मी पार्क में होली स्नेह मिलन समारोह व फाग महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख समाजसेवी श्री ज्ञानेश जी गुप्ता (श्री गुप्ता इंजी इंडस्ट्रीज) के मुख्य आतिथ्य व श्री दिनेश जी गुप्ता (पृथ्वी बिल्डर्स) के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुति, फूलों व इत्र से होली फाग गीत व सुमधुर भजनों की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन तथा अग्र बंधुओं में से महामूर्ख व मुर्ख मंडली का चयन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में अजमेर के सभी अग्रवाल बंधु व मातृशक्ति शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम का समापन समाजबंधुओ के स्नेह भोज के साथ होगा। संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने सभी समाजबंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में फाग महोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत