निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर मे 121रोगियों ने उठाया लाभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAR-2023
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित होने वाले मृगी रोग शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,
शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा की टीम द्वारा 121 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा व मंत्री पदम चंद खटोड़ ने कैम्प के लाभार्थी श्रीमती लीलादेवी चौधरी की पुण्य स्मृति मे मधुसूदन चौधरी ,
सुशील चौधरी,सुदर्शन ,संजय,अनुराग चौधरी कोठिया वाले हाल निवासी गुलाबपुरा का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी।
अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर मे पारस बाबेल, सुरेश लोढ़ा,मदन लाल रांका, मदन लाल लोढ़ा, श्रीमती अनिता रांका,श्रीमती ज्योति सेठी सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन अनिल चौधरी द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment