सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत सहित अन्य नेताओं को ए आई सी सी सदस्य बनाये पर बधाई दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2023 || अजमेर || अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा व श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रमोद जैन भाया, रिको चैयरमेन सीताराम अग्रवाल आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को ए आई सी सदस्य बनाये जाने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी निर्वाचित व मनोनीत ए आई सी सी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लीकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी