नवीन प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड का विधिवत उद्घाटन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 6-FEB-2023 || चूरू || चूरू के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में राजस्थान सरकार द्वारा नव स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का मुख्य अतिथि शमशेर भालू खान विशिष्ट अतिथि संतोष महर्षि डीईओ प्रारंभिक शिक्षा,चूरू, ओम दत्त सहारण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक चूरू, ताराचंद बुडानिया अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड विकास समिति, अविनाश सहारण शिक्षा विभाग प्रतिनिधि, हरि राम न्योल,शेर खान,रामनिवास सहारण, राजवीर सिंह,रामेश्वर लाल व कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शमशेर भालू खान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला,शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के द्वारा यह विद्यालय प्रारंभ किया गया जो हर्ष का विषय है। इस से पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय उस्मानाबाद चूरू प्रारंभ किया जा चुका है। आने वाले समय में पांच और नए नवीन स्कूल मय भवन खोले जाने प्रस्तावित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालय संचालन में हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओम दत्त सहारण ने निःशुल्क गणवेश,मध्यान्ह भोजन,निःशुल्क पाठयपुस्तक आदि की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए कॉलोनी वासियों से अधिक से अधिक नामांकन करवाने हेतु सहयोग का आह्वान किया। विद्यालय स्टाफ द्वारा समस्त विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलवाया गया। सभी नव प्रवेशी विद्यार्थियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान का समस्त कॉलोनी वासियों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी