विधवा महिला की सुपुत्री के विवाह में सहयोग देकर सहारा बनी महिला समिति सदस्याए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-FEB-2023 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की आनंदनगर इकाई के तत्वावधान में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के निवास पर गुलाबबाड़ी में रहने वाली जरूरतमंद विधवा महिला कृष्णा देवी जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है की पुत्री ज्योति जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह में सहयोग किया गया इकाई अध्यक्ष अंजू अजमेरा एवम मंत्री सीमा झांझरी ने बताया कि पूर्व पार्षद समीर शर्मा के कर कमलों द्वारा एवम समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल,मधु अतुल पाटनी,पदमचंद जैन खटोड़,आशा गदिया,आरती आशीष गदिया,मंत्री सरला लुहाड़िया,समीर शर्मा एवम आनंद नगर इकाई की सदस्याओं के सहयोग से इस जरूरतमंद परिवार की सुपुत्री के विवाह में सहयोग हेतु विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन एवम नित्य प्रतिदिन रसोई के कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा अजमेर की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से सभी सदस्याए सहयोग देकर एक कीर्तिमान स्थापित कर रही है अब तक 99 विधवा अथवा असहाय महिलाओं की बिटिया के विवाह में सहयोग कर चुकी है साथ ही लाभार्थी परिवार का चयन अहिंसा व्रत पालन का नियम व मांस मदिरा अथवा गलत संगत में ना हो का ध्यान रखा जाता है इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए बालिकाओं की शादी में गृहस्थ जीवन बसाने का सभी सामग्री दी जाती है अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी