"पुलवामा शहीद- अमर रहे...." के जयघोष से गुंजायमान हुआ प्रताप नगर का आसमान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-FEB-2023
|| जयपुर || सैल्यूट आर्मी ग्रुप द्वारा समाजसेवी हेमन्त शर्मा व कोमल गौतम के नेतृत्व में 4 साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रताप नगर स्थित पन्नाधाय सर्किल से 6 नंबर चौराहे से होते हुए कोचिंग हब के मुख्य द्वार तक दीपक मार्च निकाला गया।
हेमन्त शर्मा ने बताया कि भारत माता के वीर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोज दीपक मार्च में सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे युवाओं, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की आंखें नम थी व इस कायराना आतंकी घटना के लिए भारी रोष था। पुलवामा शहीद-अमर रहे, भारत माता की- जय, वंदे-मातरम, जय जवान- जय किसान, इंडियन आर्मी- जिंदाबाद के नारों से कोचिंग हब व प्रताप नगर का आसमान गुंजायमान रहा।
कौमल गौतम ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक ए.जे. खान, प्रकाश चंद्र शर्मा, श्योदान जांगिड़, सुरेंद्र सिंह राजपूत व जाट रेजीमेंट के गोविंद जाट नें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देश सेवा हेतु भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। सभी सैनिकों ने अपने कार्यकाल के दौरान लड़े हुए युद्ध व अन्य यादगार घटनाएं सभी के साथ साँझा की।
कार्यक्रम में सेल्यूट आर्मी ग्रुप के शिवानी शर्मा, रमेश यादव, कैलाश रामनिवासपूरा, राहुल मीणा, शशिकांत शर्मा, अरविन्द शर्मा, गोपाल टोडवाल, किशोर चेलानी, उमाशंकर शर्मा, सुरेश बड़गोती, जितेंद्र चौधरी, कोच सुरेंद्र बांशीवाल, सरिता चौधरी, अनिता सिंह, सुनीता चौधरी, इंदु महर्षि, जगदीश मीणा, सी.के. मीणा, जीतू सैनी, नरेंद्र मीणा, मनराज मीणा, घनश्याम गुर्जर, कृष्ण पहलवान, लोकेश सिंह खटाना, कृष्णा फौजदार, मोहित जैन, अभिषेक गुर्जर सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित युवाओ ने शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment