गहलोत सरकार कर्मचारियों की हितेषी -- शौकत अंसारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2023 || अजमेर || राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव शौकत अंसारी ने रविवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के बाद अंसारी ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है वर्तमान में सभी लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं और बजट मैं भी जिस प्रकार से पुरानी पेंशन को लागू किया गया है उससे यह स्पष्ट है कि गहलोत कर्मचारियों के हित को सर्वोपरि रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अल्पसंख्यक भी गहलोत सरकार में विकास की राह पर अग्रसर है यही वजह है कि गहलोत 36 कोम के रेहनुमा है।। ,,,दरगाह में हुआ स्वागत,,, अंसारी का अजमेर पहुंचने पर कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा स्वागत किया। जियारत के बाद ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमो की संस्था अंजुमन सैयद ज़दगान की ओर से सदस्य सैयद फजले हसन चिश्ती ने अंसारी का दस्तरबंदी कर स्वागत किया और दरगाह का तबर्रुक भेंट किया अंसारी को प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने की मुबारकबाद दी इस मौके पर दरगाह के गद्दी नशीन पीर नफीस मियां चिश्ती सैयद गुलजार चिश्ती, एहसान मिर्जा काजी मुनव्वर अली, उस्मान घड़ियाली, सलमान खान, सैय्यद इक़बाल, रज्जाक भाटी, आरिफ हुसैन, आदी मोजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत