श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को श्री बामणिया बालाजी धाम पर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2023 || नसीराबाद || श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति नसीराबाद के तत्वावधान मे द्बितिय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन बैशाख सुदी तीज (अक्षय तृतीया ) , 22 अप्रैल को श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन मे 21 जोडो का लक्ष्य रखा गया है । सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश चन्द वैष्णव नान्दला ने बताया कि वर व वधु की रजिस्ट्रेशन शुल्क राशि 11000 -11000 रुपये रखी गई है । वही वर की उम्र 21 वर्ष व वधु की उम्र 18 वर्ष रखी गई है । समिति अध्यक्ष बजरंग वैष्णव बेहडा ने बताया कि सामुहीक विवाह सम्मेलन मे श्री श्री 1008 महन्त नन्दराम जी महाराज ( नवखण्डिया हनुमान मंदिर रामसखा आश्रम , पुष्कर ) , श्री श्री 1008 महन्त रामदास जी त्यागी (खारी का लाम्बा ) गुलाबपुरा व श्री श्री 1008 महन्त रामदास जी त्यागी (श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर) देरांठु वर व वधु को आशिर्वाद प्रदान करेंगे । समिति द्बारा कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । वही समाज के भामाशाहो का भी निरन्तर सहयोग मिल रहा है । समिति द्धारा दिलवाडा चौराहे पर स्थित समिति कार्यालय पर आ रहे जोडो का पंजीयन किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी