देवनारायण जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 8-JAN-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद देवनारायण जयंती मनाये जाने को लेकर रविवार को गुर्जर धर्मशाला में गुर्जर नवयुग मंडल की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें देवनारायण जयंती की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया । गुर्जर समाज के आराध्य देव व विष्णु के अवतारी श्री देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर हुई बैठक में गुर्जर नवयुग मंडल अध्यक्ष सतीश गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जनवरी को श्री देवनारायण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । श्री देवनारायण भगवान जन्मोत्सव से पूर्व रात्रि को सुत्तर खाना मोहल्ले में स्थित देवनारायण मंदिर पर रात्रि जागरण किया जाएगा और 28 जनवरी की सुबह देवनारायण मंदिर पर ध्वजारोहण कर डाक बंगले से ढोल और बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए सुतरखाना मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी । उसके बाद महाआरती कर खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा । जन्मोत्सव की संध्या पर देवनारायण भगवान का भंडारे का आयोजन किया गया जाएगा । बैठक के दौरान स्वतंत्र गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, छुट्टन गुर्जर, राम गुर्जर, चिराग गुर्जर, लखन गुर्जर, विष्णु गुर्जर, उत्तम गुर्जर आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment