हाई सिक्योरिटी जेल में "बंदियों" के लिए गर्म कम्बल्स भेंट किये
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JAN-2023
|| अजमेर || एक पहल सेवा की ओर से सामाजिक संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग और टीम मेंबर्स ने जेल अधीक्षक श्री पारस जांगिड़ की उपस्थिति में कैदियों को कम्बल्स का वितरण किया,संस्था की नीरू गर्ग ने कहा कि संस्था बंदी कल्याण व उनको मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सहयोग करता रहेगा,इस अवसर पर संस्था द्वारा श्री पारस जांगिड़ का बंदी कल्याण व पुनर्वास कार्य तथा सुधारात्मक प्रशासन के लिए राष्ट्रीय स्तर के तिनका तिनका इंडिया अवार्ड 2022 से अहमदाबाद में सन्मानित होने पर संस्था द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया,इस अवसर पर संस्था के शैलेश गर्ग,श्रीमति नीरू गर्ग,श्रीमती बबिता ईनाणी,श्री धर्मेंद्र शर्मा और जेल के अन्य अधिकारी गण उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment