अजमेर दक्षिण विधानसभा की सीट का पुनर्निर्धारण कर अनारक्षित किये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 9-JAN-2023 || अजमेर || विधानसभा अजमेर दक्षिण परिसीमन संघर्ष समिति द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा की सीट का पुनर्निर्धारण कर अनारक्षित किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंप| ज्ञापन में अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट को निम्नांकित कारणों से OBC अथवा सामान्य सीट घोषित कराने की कृपा करावेI 1. उपरोक्त सीट लगभग 60 वर्ष से निरंतर अनुसूचित उम्मीदवार हेतु आरक्षित है जिसका कभी भी किसी भी पारिस्थिति में पुनर्निर्धारण नहीं किया गया है I 2. सामान्यतया जब किसी क्षेत्र में 40 प्रतिशत वोटर्स किसी एक ही जाती से आते हो तब उस सीट को उस वर्ग हेतु आरक्षित किया जाता है I जबकि आज दिनांक को उनका प्रतिशत 30 प्रतिशत से भी कम हो गया है I 3. अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट दीघकालिक समय से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार हेतु आरक्षित है परन्तु आज तक कभी भी प्रशासन एवं सरकार द्वारा इसे OBC अथवा सामान्य उम्मीदवार हेतु किये जाने का सार्थक प्रयास ही नहीं किया चूँकि यह सर्विदित है कि अजमेर दक्षिण विधानसभा पूर्व में अजमेर पूर्व के नाम से घोषित थी परन्तु गत 20 वर्ष से अधिक समय से उक्त विधानसभा सीट को अजमेर दक्षिण के नाम से पुनर निर्धारित की गई I 4. अजमेर पूर्व विधानसभा के स्थान पर इसे अजमेर दक्षिण में परिवर्तित तो कर दिया गया, परन्तु इसके पश्चात भी अजमेर पूर्व की जैसे ही बिना किसी सर्वे एवं ओचित्य के इसे पुनः अनुसूचित जाति के उम्मीदवार हेतु आरक्षित रख दिया गया I 5. अजमेर दक्षिण विधानसभा में वर्तमान में अजमेर दक्षिण के आरक्षित वर्ग के असंख्य वोटर्स अजमेर उत्तर में स्थानान्तरित हो गए साथ ही अजमेर पूर्व के असंख्य सामान्य वोटर्स इस विधानसभा में स्थानांतरित होकर प्राप्त हुए I इसी प्रकार यहाँ सामान्य वोटर्स की संख्या में भी निरंतर इजाफा होता जा रहा है जिसकी और किसी ने भी कोई ध्यान केन्द्रित नहीं किया I 6. अजमेर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत सर्वाधिक वोटर्स माली समाज से आते है जिसका प्रशासनिक व्यवस्था के अनतर्गत भी सर्वविदित है, जिस क्षेत्र को थोक मालियान के नाम से जाना जाता है वह किस प्रकार अनुसुचित जाति बाहुल्य का हो सकता है यह सोचनीय भी है एवं प्रश्नात्मक भी है ? 7. अजमेर दक्षिण के सभी सामान्य वोटर्स अथवा भविष्य के संभावित उम्मीदवार आपका इस विषय पर ध्यान आकर्षित कर निवेदन करते है की अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट के वोटर्स का इमानदारीपूर्वक वास्तविक रिकार्ड चुनाव आयोग को भेजते हुए उक्त विधानसभा सीट को भविष्य में OBC अथवा सामान्य उम्मीदवार हेतु आवंटित करवाने का श्रम करावें I 8. वर्तमान अजमेर विधानसभा सीट को समय के अबाव में, समुचित सर्वे कराये बिना, प्रशासनिक लापरवाही के मद्दे नजर एवं जन प्रतिनिधियों के दबाव में उक्त सीट को निरंतार अनुसूचित जाती हेतु आरक्षी राखी जा रही है जिसका हम सभी पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज करवाकर अपना हक़ वापस मांगते हैं I 9. आपसे यह भी गुजारिश की जाती है की यदि किसी भी प्रकार का सर्वे भी इस हेतु अपेक्षित हो तो 15 दिवस में करवाया जाने की कृपा करावे ताकि सभी वोटर्स अथवा संभावित उम्मीदवार को आगामी निर्णय लिए जाने हेतु समुचित समय प्राप्त हो सके I 10. सभी आमजन एवं वोटर्स का निवेदन स्वीकार कर उपरोक्तानुसार निर्णय पारित करवाकर अनुग्रहित करावे अन्यथा सभी वोटर्स को अग्रिम कार्यवाही अथवा आन्दोलन किये जाने हेतु विवश होना पडेगा I इसके पश्चात भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का उचित निर्णय नहीं समय पर नहीं लिया जाता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी I

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत