महावीर इंटरनेशनल द्वारा किया जायेगा रक्त दान का संदेश देने वाले साईकिल सवार का सम्मान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JAN-2023
|| अजमेर || रक्त दान की प्रेरणा देते हुए भारत भ्रमण पर निकले साइकिल सवार जयदेव राऊत कोलकता से अजमेर आ रहे हैं। जयदेव रावत पूर्व में भी स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में साईकिल से भारत यात्रा कर चुके हैं। वे तब भी अजमेर आए थे और महावीर इंटरनेशनल ने उनका स्वागत किया था। महावीर इन्टरनेशनल अजमेर की चेयर परसन इंदु जैन ने बताया कि जयदेव राऊत का इस यात्रा का उद्देश्य रक्त दान के महत्व को आम जन तक पहुंचाना है। जयदेव राऊत का सम्मान मेहरा बिल्डिंग स्थित कार्यालय में दिनांक 12 जनवरी 2023 सायं काल 4:30 बजे किया जाएगा।
Comments
Post a Comment