मृगी रोग से ग्रस्त निशुल्क कैंप मे 92 रोगियो ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JAN-2023 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *10.1.23.* मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया।जिसमे वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व उनकी टीम ने अपनी सेवाए प्रदान की *कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्री जीवराजमल संचेती की पुण्य स्मृति मे रतन कंवर संचेती धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जीवराज मल जी संचेती,पुत्र मुकेश कुमार राकेश अनिल संचेती,पौत्र रीषभ केशव हर्षित ऋषि संचेती,भ्राता कैलाश चंद्र प्रकाश चंद्र संचेती लीडी वाले,हाल मुकाम विजयनगर/मुंबई ,* एवम *स्वर्गीय श्री मोहनलाल खटोड़ की पुण्य स्मृति मे कमला देवी खटोड़ धर्मपत्नी स्वर्गीय मोहन लाल खटोड़, विमलेश,मंजू खटोड़, पदम चंद मधु खटोड़,अंशुल अंजली खटोड़, ऋषभ श्रीया खटोड़ अजमेर वाले रहे।* कैम्प मे 92 रोगियो को डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया व एक माह की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया मंत्री पदम चंद ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर जी श्रीश्रीमॉल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने लाभार्थियों का परिचय दिया,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे अमित लोढ़ा,विपिन मेहता,मदन लाल लोढ़ा,सुशील चौधरी,विनोद नाहर,मदन लाल रांका,राम लाल कांठेड़ आदि ने सेवाए प्रदान की

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत