ट्रक में से 50 किलो मादक पदार्थ अफीम की बरामद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2023
|| मांगलियावास || मांगलियावास पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर विकास सागवान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण वैभव शर्मा एवं वृतधिकारी ग्रामीण इस्लाम खान के सुपर विजन में मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा ने मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 14जनवरी को सराधना पुलिस चौकी के सामने एनएच 8 पर नाकेबंदी के दौरान ट्रेलर को रुकवा कर तलाशी ली तो तस्करी कर ले जाते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम 50 किलो 258 ग्राम बरामद की अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया
अवैध मादक पदार्थ अफीम जयपुर से जोधपुर की तरफ ट्रक में छिपाकर लेकर जा रहे अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
आरोपी विशेज पुत्र मुन्नालाल निवासी अणवाना पुलिस थाना खेड़ापा जिला जोधपुर शैतानराम पुत्र गिरधारी राम निवासी गोदारों की ढाणी खाबड़ा खुर्द पुलिस थाना ओसियां जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गठित टीम में मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा सहायक उप निरीक्षक हुकम सिंह हैंड कांस्टेबल संजीव चारण हैंड कांस्टेबल अरविंद कुमार कॉन्स्टेबल तेजपाल सिंह कांस्टेबल दिनेश वेद प्रकाश लक्ष्मण राम शामिल रहे
Comments
Post a Comment