विधवा महिला की लाडो के विवाह में सहयोग आज प्रात:11 15 बजे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JAN-2023
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में आज गुरुवार,दिनांक 19 जनवरी को प्रातः11.15 पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के निवास स्थान लोहागल रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी, राम भवन के पास से रामसर (नसीराबाद)के पास रहने वाली विधवा महिला की लाडो के विवाह में सहयोग किया जाएगा
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि जरूरतमंद विधवा महिला की पुत्री जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने महासमिति अध्यक्ष अतुल पाटनी से संपर्क कर सहयोग की अपील की
महामंत्री कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
जरूरतमंद परिवार को आज
दुल्हन के दो बेस,पंद्रह साड़िया,
सलवार सूट,पायल,बिछिया
आर्टिफिशियल ज्वेलरी,सेलो के इक्कावन प्रकार के आइटम,रसोई के कार्य में आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,ब्लैंकेट,शाल,स्वेटर, कार्डीगन बेड शीट,चूड़ी सेट, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री,
परिवारजन के कपड़े,दूल्हे के लिए सूट कपड़े,चौकी,कुकर,
ओवन,मिक्सी, गैस चूल्हा,घर की सजावट का सामान,घड़ी,बाल्टी,
कोठी, चरणपादुका,जूते,मोजे एवम नगद राशि आदि सहित अन्य सामग्री भेंट की जाएगी
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत पूर्व में भी इस प्रकार की 95 जरूरतमंद विधवा माताओं को सहयोग देकर राहत प्रदान कराई जा चुकी है
Comments
Post a Comment