नसीराबाद से श्री बामणिया बालाजी धाम पदयात्रा नवलराम जी की बगीची से शनिवार को
|PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-DEC-2022
|| देरांठू || नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एंव धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम के लिए भक्तों द्बारा एक धार्मिक पदयात्रा शनिवार को रखी गई है । बामणिया बालाजी धाम के पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि यह पदयात्रा नवलराम जी बगीची नसीराबाद से 9.15 पर निकलेगी । पदयात्रा हेतू भक्तगण प्रदीप राठी अजमेर ,रवि गुप्ता अजमेर , महेश आसवा अजमेर व अनिल जाजू अजमेर द्बारा तैयारी जोर शोर से की गई है । पद यात्रा श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर मे पहुचने के पश्चात सभी भक्त गण पद यात्रा संघ द्बारा आयोजित सामूहिक बालाजी महाराज की महाआरती मे भाग लेगे । पदयात्रा में शामिल सभी भक्त गणो को पद यात्रा संघ द्बारा सफेद कुर्ता पायजामा एवं बहनो को पीले रंग की साड़ी में यात्रा मे शामिल होने का अनुरोध किया गया है
Comments
Post a Comment