अजयमेरु प्रैस क्लब मे नई पहल करते हुए क्लब का वार्षिकोत्सव व जैन और सागर का जन्मदिन मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-DEC-2022 || अजमेर || अजयमेरु प्रेस क्लब में आज एक नई शुरुआत करते हुए प्रेस क्लब का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर संयोजक सुनील दत्त जैन, भाजपा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य आलम नवाज उर्फ फरहाद सागर व वनिता जैमन का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अजमेर नगर निगम महापौर बृजलता हाडा व विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रियशील हाडा द्वारा सुनील दत्त जैन और फरहाद सागर का माल्यार्पण कर जन्म दिवस की बधाइयां दी गई। वहीं मुख्य अतिथि महापौर बृजलता हाडा ने वनिता जैमन का माल्यार्पण कर जन्मदिवस की बधाईयां दी। साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर व बुके भेंटकर जन्म दिवस की बधाइयां दी । मुख्य अतिथि बृजलता हाडा का सुमन शर्मा द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रियशील हाडा का हरीश वर्यानी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर की गई । इस मौके पर गीत संगीत, कविताएं और नृत्य आदि की प्रस्तुतियां क्लब के सदस्यों द्वारा दी गई। इस दौरान अजयमेरू प्रेस क्लब का सभागार खचाखच भरा रहा। इस मौके पर वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि महापौर बृजलता हाडा ने क्लब द्वारा किए जा रहे आयोजनों की सराहना की। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमित टंडन, जी एस विरदी व रजनीश रोहिल्ला ने किया। इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सरवर सिद्दीकी, सत्यनारायण गर्ग, उपाध्यक्ष विक्रम बेदी, एस पी मित्तल, अब्दुल सलाम कुरैशी, सैयद सलीम, प्रदीप गुप्ता, हेमंत शर्मा, ललित शर्मा, पीके शर्मा, अनिल जैन, अशोक शर्मा, ए बी एल माथुर, मुकेश परिहार, नेमीचंद तंबोली, उमेश चौरसिया, विजय हंसराजानी, अकलेश जैन, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।।।।।।।।।। ।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत