महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्रा को शिक्षा सहायता
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-DEC-2022
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से अलवर गेट अजमेर के स्लम एरिया गुर्जर धरती में रहने वाली प्रतिभावान छात्रा नेहा जिसकी माता का साया नही है एवम पिता अक्षर बीमार रहते है एवम राजकीय नहा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है को वर्ष भर का विद्यालय शुल्क प्रदान किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में विगत दस वर्षो से प्रतिभावान इस बालिका को समय समय पर शिक्षा सहायता के साथ इसके परिवार को खाद्य सामग्री,वस्त्र सहायता आदि के साथ अन्य सेवाए प्रदान कराई जा रही है
Comments
Post a Comment