वाल्मीकि समाज की अनोखी पहल, परिवार मे मृत्यु होने पर शमशान भूमि में पौधारोपण का संकल्प लिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2022
|| नसीराबाद || नसीराबाद गुरुवार को डॉ भीमराव समाज सुधार समिति महावीर कॉलोनी नसीराबाद तथा भीम सेना महावीर कॉलोनी नसीराबाद के तत्वाधान में महावीर कॉलोनी के चौधरी खूबचंद सारसर व सदस्यगणों द्वारा स्वर्गीय श्रीमती कमलादेवी परिहार पत्नी स्वर्गीय श्री बन्ना लाल परिहार के तीसरे (उठवाने) के कार्यक्रम पर उनके बड़े पुत्र नंदकिशोर परिहार से उनकी माता श्री स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी की स्मृति में श्मशान स्थल नसीराबाद में एक पौधारोपण कराया गया साथ ही नंदकिशोर परिहार तथा परिहार परिवार को लगाए गए पौधे की भली-भांति देखभाल करने हेतु शपथ दिलाई गई । चौधरी खूबचंद व महावीर कॉलोनी के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया की महावीर कॉलोनी नसीराबाद के किसी भी परिवार में किसी की मृत्यु जैसी कोई दुखद घटना घटित होती है तो शोकाकुल परिवार द्वारा तीसरे के कार्यक्रम पर शमशान स्थल में एक पौधा लगाया जाएगा । चौधरी खूबचंद ने कहा कि वाल्मीकी समाज द्वारा यह एक नई शुरुआत की गई है जिसमें समस्त वाल्मीकि समाज नसीराबाद से हम यह अपेक्षा करते हैं की वाल्मीकि समाज के श्मशान स्थल नसीराबाद को पेड़ पौधों से हरा भरा करने के लिए आप सभी का इस पहल में हमें समर्थन मिलेगा ।
Comments
Post a Comment