हर्षोल्लास से किया क्रिसमस सेलिब्रेशन, उड़ान स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन ने क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2022
|| नसीराबाद || नसीराबाद शनिवार को नगर की विभिन्न संस्थाओं और विद्यालयों में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सिल्वर स्टार कॉन्वेंट स्कूल के प्रवक्ता सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में विंटर बिल्स कार्यक्रम मनाया गया । विद्यालय में विंटर बिल्स कार्यक्रम के तहत क्रिसमस सेलिब्रेशन एस यू पी डब्ल्यू कैंप एवं बोनफायर इवनिंग का आयोजन किया गया । कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के विद्यार्थी सांता क्लॉस बनकर आए और उन्होंने मनोरंजन किया वही कक्षा चार से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने एस पी डब्ल्यू कैंप एवं फायर इवनिंग में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय स्टाफ का भी पूर्ण योगदान रहा
*उड़ान स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन ने क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया*
नसीराबाद में शनिवार को हनुमान चौक स्थित उड़ान स्कूल में फॉर स्पेशल चिल्ड्रन ने किसमिस डे मनाया विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ रवि पथरिया ने बताया की मुख्य अथिति मिसेस क्लायानी मुख़र्जी व कर्यक्रम कि अध्य्क्षता छावनी परिषद के फोरमैन सतीश कुमार ने कि इस दौरान बच्चों ने देखभाक्ति के गीत गाए व नृत्य प्रस्तुत किया व कविता बोलकर सुनाई कार्यक्रम में भारती नगवान योगिता भाटिया व बच्चे अभिभावक उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment