मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2022 || नसीराबाद || विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर, सचिव रामपाल जाट (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार पी.एल.वी रवि कुमार रेसवाल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सुभाषनगर, अजमेर में विश्व मानवाधिकार दिवस पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार खेतावत कि अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर बताया कि "प्रत्येक मनुष्य को मर्यादापूर्वक एवं गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है"। हम सभी लोगों को जन्म से ही कुछ अधिकार प्राप्त है जिन्हें हम मानव अधिकार कहते हैं हम सभी को इनकी विधिक जानकारी होनी चाहिए और हम सभी को इनके प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि सभी नागरिकों को ऐसे जीवनस्तर को प्राप्त करने का अधिकार है, जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य, कल्याण और विकास के लिए आवश्यक है । मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के समक्ष समानता का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार आदि सम्मलित है ।जागरूकता शिविर में शिक्षा से राष्ट्रीय निर्माण, मृत्युभोज निषेध, बाल विवाह रोकथाम विषयों पर भी विद्यार्थियों को विधिक जागरूक कर जानकारियों से अवगत कराया गया । शिविर में अनिता, रितिका, मधु शर्मा, देवानन्द, हर्ष पंवार विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी