विधवा महिला की लाडो खुशी खुशी अपने ससुराल जाएगी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-NOV-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में अलवर गेट क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली विधवा एवम जरूरतमंद महिला की सुपुत्री जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के लिए विवाह कार्य में एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया
कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पाटनी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी,क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन खटोड़,आशा गदिया सहित वैशाली नगर इकाई की सदस्याओं आदि के सहयोग से दुल्हन को बरी का बेस,बालिका को इक्कीस साड़िया,दो अन्य बेस,पांच सलवार सूट,चांदी की पायजेब,बिछिया,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के आइटम,स्वेटर,कार्डिगन,
सजावट का सामान,घड़ी, गैस, कुकर,बेडशीट्स,शाल,बाथरूम सेट,ओवन,मिक्सी,प्रेस,पंखा,चार कुर्सियां,चौकी,घड़ा,पानी की टंकी,चरण पादुकाएं सहित अन्य कई प्रकार की सेवा सामग्री देकर सहयोग किया
Comments
Post a Comment