उमेश चौरसिया की दो नाट्यकृतियों का हुआ विमोचन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2022 || अजमेर || बाल साहित्य और नाट्यलेखन के सुधि हस्ताक्षर उमेश कुमार चौरसिया की दो नई नाट्यकृतियों का विमोचन गुरुवार को प्रसिद्ध संस्कृति चिंतक, लेखक व समाजसेवी हनुमान सिंह राठौड़ ने किया। इनमें एक विवेकानंद के बालजीवन पर केंद्रित बाल नाटक "मेधावी नरेंद्र" है जिसके विशेष चौथे संस्करण का प्रकाशन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा बिहार राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा के तहत निशुल्क वितरण के लिए किया गया है। दूसरी कृति राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित देवीलाल सामर नाटक पुरस्कार से सम्मानित "शौर्य प्रधान नाटक" है जिसमें पृथ्वीराज चौहान, पन्नाधाय, लक्ष्मीबाई, दाहरसेन और ठाकुर खुशाल सिंह के शौर्य व बलिदान को प्रदर्शित करते पांच नाटक शामिल हैं। इस अवसर पर बोलते हुए हनुमान सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को 'मेधाविनं कुरु स्वाहा' के प्रेरणा देने वाली इन पोथियों की जनस्वीकृति भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि उमेश चौरसिया रचित पुस्तकों का प्रकाशन भारत सरकार के प्रकाशन विभाग और जवाहर कला केंद्र आदि संस्थानों द्वारा भी किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी