गौ रक्षक संगठन भवानी खेड़ा ने नवरात्रि के प्रथम दिन गौ माता की पूजा अर्चना की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-SEP-2022 || नसीराबाद || ग्राम भवानी खेड़ा में गौ रक्षक संगठन भवानी खेड़ा ने नवरात्रि के प्रथम दिन गौ माता के तिलक लगाकर माला पहनाकर वह गुड और केले खिलाकर पूजा अर्चना की माता रानी से लंपी वायरस पूर्ण रूप से खत्म हो जाए सभी गाय स्वस्थ हो जाए यह कामना कीविजय कुमार शर्मा रामू भाई विजय कुमार राव सूरज सिंह रावत विजय सिंह रावत भवानी सिंह रावत विनोद सिंह रावत महावीर सिंह रावत भगवान सिंह रावत अभिषेक दीपक सौरभ राजू धामात ईश्वर सिंह दीपक अभिजीत विराज मेघवंशी अविनाश धामात। हितेंद्र सिंह रावत दीपू गजराज धामात सतवीर रावत गोलू

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी