ईद मिलादुन्नबी की व्यवस्था के लिए मेयर को दिया ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-SEP-2022
|| अजमेर || अजमेर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए नगर निगम की महापौर को पार्षदों द्वारा ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं की जाने की मांग की है। मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को जयेश ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर से विशाल जुलूस निकाला जाता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब वृहद स्तर पर जुलूस निकाला जाएगा। सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि महापौर ब्रज लता हाडा को पार्षद मोहम्मद शाकिर मनवर खान कायमखानी आरिफ खान मोहम्मद वसीम अजहर खान हमीद चीता शाहजहां बीवी सैयद फैसल चिश्ती काजी मुनव्वर अली आदि ने महापौर को ज्ञापन देकर बताया कि नगर निगम द्वारा सभी धर्मों के सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग किया जाता है। हर वर्ष निकलने वाले इस जुलूस में दी निगम सहयोग करता है। मेयर हाडा सभी को आज पोस्ट किया की नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।
Comments
Post a Comment