गोवंश की रक्षा के लिए प्रशासन के साथ समाज को भी आना होगा आगे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-AUG-2022
|| अजमेर || प्रभात क्लब अजमेर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा पंचशील नगर स्थित अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गोवंश एवम अन्य गौमाताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की सेवा लगातार भेजी जा रही है जीवदया के अंतर्गत सेवा भेजते हुए प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने कहा कि गोवंश के प्राणों की रक्षा करने में सरकार द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रसायो में समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा समय रहते गौमाता को इलाज मिलने से उसके प्राणों की रक्षा संभव है
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर की स्थापना के साथ ही प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा,आर पी अग्रवाल, जे के जैन,राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल एवम सुमन रियावाला आदि के सहयोग से एक ट्रॉली हराचारा भिजवाया जा रहा है साथ ही आवश्यकतानुसार कुट्टी अर्पण कराई जा रही है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
Comments
Post a Comment