प्रभात क्लब अजमेर गऊमाताओं की सेवा में सदेव तत्पर-रमाकांत बाल्दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2022
|| अजमेर || प्रभात क्लब अजमेर द्वारा पंचशील नगर स्थित जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर जहा लंपी रोग की चपेट में आई गौमाताओं का इलाज चल रहा है एवम अन्य गौमाताओं के साथ कांजी हाउस में पोष्टिक हरे चारे की सेवा भिजवाते हुए प्रभात क्लब अजमेर के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने कहा कि प्रभात क्लब के सभी सदस्य जीवदया के लिए सेवा देने के लिए सदेव तत्पर है एवम इस समय गौमाताओं पर आई लंपी रोग के निदान के सभी प्रयासों में सहयोग देने को सदेव तत्पर है
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि तेरह सदस्यीय दल जिसमे अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा,आर पी अग्रवाल,राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स, जे के जैन,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल,सुमन रियावाला,कोषाध्यक्ष महेश मित्तल आदि शामिल है वर्ष पर्यन्त सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ जीवदया के अंतर्गत अजमेर ही नहीं अंचल में स्थापित गऊ शाला में सेवा दे रहे है साथ ही अभी जो लंपी रोग आया है जिससे हमे गोवंश को खोना पड़ रहा है उसके इलाज के लिए खाने पीने के लिए हर संभव सहयोग करेगा एवम जिला प्रशासन के हर निर्देश की पालना करेगा ।
इस अवसर पर महामंत्री अतुल पाटनी एवम मधु पाटनी के संयोजन में हराचारा भिजवाया गया
Comments
Post a Comment