आभा गांधी रेलवे की यौन उत्पीड़न निषेध कमेटी में शामिल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JULY-2022
|| अजमेर || उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न शिकायतों के निपटान हेतु गठित चार सदस्यीय कमेटी में लायंस क्लब की स्वच्छ एवम स्वस्थ्य भारत की चैयरमेन लायन आभा गांधी को प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है । मुख्य कारखाना प्रबंधक ए के अबरोल के निर्देशानुसार उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आर के सरोया ने कारखाना समूह की कामकाजी महिला यौन उत्पीड़न निषेध समिति में एन जी ओ सदस्य के रूप में लायन आभा गांधी को कमेटी में नामित किया गया है । यौन उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु कमेटी कार्य करती है । उत्तर पश्चिम रेलवे कारखाना समूह, अजमेर में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शारिरिक स्पर्श, चेष्टाएँ, फब्तियां, यौन स्वीकृति की मांग या प्रार्थना, अशोभनीय शारिरिक मौखिक सांकेतिक आचरण आदि के लिए प्राप्त शिकायतों का कमेटी द्वारा निपटारा किया जाता है ।
Comments
Post a Comment