अशक्त गौमाताओ को ग्यारह सौ किलो हराचारा अर्पण कर सादगी से मनाया जन्मदिन क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल के सहयोग से आनंद गोपाल गऊशाला में सेवाकार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मंगलवार,दिनांक 28 जून को दोपहर 12 बजे नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की दो सौ से अधिक अशक्त गऊ माताओं को क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल एवम लायन रिंकू अग्रवाल के सहयोग से ग्यारह सौ किलो पोष्टिक हराचारा अर्पण किया गया साथ ही गऊ माताओं का प्रिय व्यंजन गुड की सेवा भी दी गई क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत यह सेवाकार्य क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि प्रतिवर्ष लायन निलेश अग्रवाल जीवदया के अंतर्गत अशक्त गौमाताओं को हराचारा अर्पण कर बहुत ही सादगी से अपना जन्मदिन मनाते है इससे पूर्व गऊ शाला पहुंचने पर सुरजदास जी महाराज ने लायन निलेश अग्रवाल का माल्यार्पण कर तिलक लगाकर एवम मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम लायन मुकेश ठाडा आदि मौजूद रहे लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी