नवसंवत्सर पर्व पर किया दीपदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा हिंदू नव वर्ष संवत 2079 के प्रारंभ होने पर नगर के रामलीला चौक स्थित श्री गणेश हनुमान मंदिर पर दीपदान किया । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव रवि सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव संवत्सर पर्व पर भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा दीपदान कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया गया । सोनी ने बताया कि इस बार 151 मिट्टी के दीए जलाए गए तथा रोशनी की गई साथ ही चेटीचंड पर निकाले गए जुलूस पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत भी किया गया । दीपदान के पश्चात मंदिर में आरती की गई तथा उसके बाद मावा मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया । दीपदान कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष अमित चौकड़ीवाल, सचिव रवि सोनी, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल सहित कल्याण मल गुर्जर, ज्ञानेंद्र गर्ग, चंद्र प्रकाश बंसल, सुनील माहेश्वरी, राकेश भाटिया, उमेश कच्छावा, संजय कंसल, दीपक कयाल, बंसी लाल कुमावत, गगन मेहरा सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी