अजमेर मंडल पर विश्व विरासत दिवस का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2022 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर आज 18 अप्रैल 2022 को "विश्व विरासत दिवस" के रूप में मनाया गया । इस वर्ष की थीम "विरासत और जलवायु" घोषित की गयी । इस अवसर पर आजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित रेल संग्रहालय अजमेर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया । विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आमजन को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत करने के लिए रेल म्यूजियम में निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी| जिसे गांधीग्राम सोसायटी फॉर चिल्ड्रन डेवलपमेंट द्वारा अजमेर में संचालित चंचल केयर होम के 22 बच्चों सहित 250 से अधिक आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा | मंडल कार्यालय अजमेर एवम रेलवे स्टेशन अजमेर के गोरवशाली इतिहास से रेल यात्रियों व कर्मचारियों को अवगत कराने के लिए बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा डिजिटल रेल म्यूजियम अजमेर व उदयपुर में रेलवे के इतिहास से सम्बंधित वीडियो क्लिप प्रदर्शित किये गये| एतिहासिक धरोहर -मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की बिल्डिंग को शानदार लाइटिंग से सुसज्जित किया गया | डा. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयन्ति मनाई रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल कार्यालय में कार्यालय अवकाश के कारण 14.04.2022 के बजाय आज दिनांक 18.04.2021 को भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेकर की 131वीं जयन्ति मनाई गयी । भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ति आज मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मनायी गयी, इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।l पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक नवीन कुमार परसुरामका ने बाबा साहेब के चित्र का माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वालित कर डा. भीमराव अम्बेडकर साहब के प्रति सम्मान प्रकट किया तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये| कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने श्री बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों के संबध में अपने विचार प्रकट किये ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी