लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें विद्यार्थी : रावत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAR-2022
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने आज ग्राम खाजपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
कार्यक्रमों में पहुंचने पर शाला परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक रावत का भव्य अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे इस सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं वे किसी भी रूप में नामचीन निजी विद्यालयों की तुलना में कम नहीं है। इसी प्रकार बच्चे अपने शिक्षण कार्य में भी मेहनत करके अपने विद्यालय मां-बाप और गांव का नाम रोशन करें। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए कठिन मेहनत का रास्ता चुने ना कि अनुचित रास्ता। कम अंक आने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं, निरंतर मेहनत करके वे आगे की पंक्ति में आने का प्रयास करना चाहिए।
Comments
Post a Comment