पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया सत्ता व संगठन में बरसों से पार्टी में काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ताओं को अवसर देने की करी मांग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-FEB-2022
|| अजमेर || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान राज्य पर्यटन निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठोड के अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल व अजमेर देहात जिला कांग्रेस कोमेटी एस सी एस टी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष करतम मीणा के नेतृत्व में उनके साथी कांग्रेसजनों ने खादिम टूरिस्ट बंगलो में उनका साफा बांधकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा आगामी समय में सत्ता व संगठन में होने वाली राजनैतिक नियुक्तियों में बरसों से पार्टी में सेवा कर रहे जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करने की मांग की। । श्री धर्मेन्द्र राठौड़ का स्वागत करने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल व करतम मीणा के साथ हरिप्रसाद दिवाकर, गुरुबख्शसिंह लबाना, शमसुद्दीन, योगेन्द्र सिंह चौधरी, योगेश नोगिया, विजय चन्देल, सुनील सोनी विशाल शर्मा आदि शामिल थे।
Comments
Post a Comment