प्रशासन व सरकार की तरफ से पुष्कर विकास के नाम पर मीटिंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस केवल जनता के साथ छलावा था

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-FEB-2022 || अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से आज राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2022 - 23 का बजट प्रस्तुत किया गया। लेकिन इस बजट को लेकर प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों द्वारा पिछले कुछ दिनों में पुष्कर के विकास हेतु गंदे पानी की रोकथाम, पुष्कर चिकित्सालय निर्माण व पुष्कर घाटी चौडाईकरण आदि की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी कराने की डिंगे हांकी जा रही थी, उन गुब्बारों की आज हवा निकल गई। मीटिंग एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट हवा हवाई बातें करने वालों को आइना दिखा गया। प्रस्तुत बजट ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की पुष्कर विकास को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। जबकि गंदे पानी की रोकथाम के स्थाई समाधान के लिए नगर पालिका से ₹5 लाख विस्तृत डीपीआर बनाने के लिए दिलाए एक लंबी समयावधि बीत चुकी हैं। विधानसभा में हमेशा आवाज उठाकर तथा समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित कर के गंदे पानी के स्थाई समाधान की वृहद डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। किंतु इसकी भी प्रथम फेस के नाम पर खानापूर्ति करना दिखाई पड़ रहा है। पिछले दिनों आयोजित मीटिंग में भी मैने अधिकारियों को पुनः एक स्थाई समाधान की वृहद डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन प्रशासन इस ओर उदासीन है। इसी के साथ पुष्कर चिकित्सालय का नवनिर्माण सत्तापक्ष के नेताओं की आपसी गुटबाजी का खामियाजा भुगत रहा है और पुष्कर घाटी चौड़ाई करण का भी बजट में कहीं नामोनिशान दिखाई नहीं दिया। प्रदेश के बजट में पुष्कर की पूर्णतया उपेक्षा को देखकर क्षेत्रवासी हताश एवं निराश है। प्रशासन और सरकार का दिखावटी चेहरा जनता के सामने उजागर हो चुका है। जनता के साथ और पुष्कर के विकास के साथ छलावा करने वालों को समय आने पर जनता सबक सिखाने को आतुर है। पुष्कर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमेशा की भांति इस विधानसभा सत्र में भी और प्रत्येक स्तर पर पुष्कर क्षेत्र के विकास के लिए आवाज बुलंद कर रहा हूं। क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रयास अनवरत जारी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत