सांसद भागीरथ चौधरी ने महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर के साथ बैठक में अजमेर संसदीय क्षेत्र की रेल्वे संबन्धित मांगों का कराया समाधान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2022 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेल्वे साथ सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र अजमेर के विभिन्न रेल्वे स्टेशनों हेतु यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित सुझावों कार्यांे पर चर्चा हेतु जयपुर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सांसद चौधरी ने किशनगढ, अजमेर , नसीराबाद, बान्दनवाडा, विजयनगर सहित विभिन्न रेल्वे स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, रेल गाडियों के ठहराव एवं आधारभूत ढांचे हेतु सुझाव दिए जिनमें से कई मुद्दों पर बैठक में तत्काल निर्णय भी हुए। सांसद चौधरी की सुभाष नगर चुंगी फाटक अजमेर स्थित एल.सी. नम्बर 01 के पास आर ओ बी निर्माण कार्य की मांग पर महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त अजमेर मण्डल के मदार - पालनपुर खंड स्थित उक्त समपार पर कॉस्ट शेयरिंग आधार पर आर ओबी के साथ सबवे के निर्माण का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है उक्त कार्य हेतु जीएडी भी अनुमोदित कर दी गई है। किशनगढ में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर आश्रम एक्सप्रेस एवं आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के किशनगढ में ठहराव की सहमति बनी है, जीएम ने कहा कि वर्तमान में किशनगढ स्टेशन पर 63 गाडियों का ठहराव है जिसमें दैनिक , साप्ताहिक , द्विसाप्ताहिक ईत्यादी सम्मिलित है तथा औसतन यात्री भार 31 एवं यात्री आय 13265 रूपये है, यात्री भार बढने पर और गाडियों के ठहराव हेतु कार्यवाही की जाएगी। साथ ही किशनगढ स्थित रेल्वे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में फूट ओवर ब्रिज से राहत दिलाने हेतु प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर लिफ्ट स्वीकृत की जा चुकी है जिसका कार्य प्रगति पर है एवं प्लेटफॉर्म संख्या 02 व 03 के लिए वर्ष 2022-23 हेतु लिफ्ट प्रस्तावित है। विजयनगर रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी की पुलिस चौकी खोले जाने एवं प्लेटफॉर्म के मरम्मत एवं टिन शेड निर्माण की मांग पर जीएम ने बताया कि रेलवेज पुलिस मुख्यालय द्वारा विजयनगर रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी चौकी खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है जिसे राजस्थान सरकार के गृहमंत्रालय के पास आवश्यक स्वीकृति हेतु भेजा गया है सक्षम स्वीकृति मिलने पर चौकी खोल दी जाएगी साथ ही विजयनगर रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के मरम्मत एवं टिन शेड के निर्माण का कार्य जून 2022 तक पूरा कर दिया जाएगा। नसीराबाद रेल्वे स्टेशन के समीप फाटक संख्या 18 पर ओवरब्रिज बनाने कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इस हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य राज्यसरकार द्वारा किए जाने की जानकारी दी । मांगलियावास -पीसांगन रोड पर रेल्वे अण्डरब्रिज एल सी नम्बर 12 पर राज्य सरकार की सहमति हो तो डिपोजिटरी आधार पर ओवर ब्रिज का किया जा सकता है राज्य सरकार द्वारा लागत वहन किए जाने की सहमति के साथ यदि प्रस्ताव प्राप्त होता है तो रेल्वे द्वारा उक्त प्रस्ताव पर संयुक्त फिजिबिलिटी के आधार पर शिघ्र नियमानुसार कार्यवाही होगी। फुलेरा - जयपुर खण्ड पर स्थित समपार फाटक संख्या 243 पर टीवीयू 5 लाख 96 हजार से अधिक है अतः महला से आसलपुर जोबनेर होते कुचामन मार्ग पर रेल्वे फाटक संख्या 243 पर 2022-23 मे आर ओ बी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त रेल्वे अण्डरपासों में पूरे जिले में पानी के भराव एवं इससे उत्पन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई, सांसद चौधरी ने समयबद्ध कार्यवाही नही होने पर आक्रोश व्यक्त किया रेल्वे अधिकारियों ने समस्या के त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया। विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर रेल गाडियों के ठहराव , तिलोनिया फ्लेग स्टेशन पर यात्री गाडियों का ठहराव हेतु सांसद चौधरी ने प्रस्ताव महाप्रबन्धक को दिए जिस पर सकारात्मक कार्यवाही की जाने का आश्वासन भी दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत