अग्रवाल समाज अजमेर ने नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री अंशदीप का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2022
||अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व क्षेत्रीय सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल ने आज अजमेर के नवनियुक्त कलक्टर श्री अंशदीप से मुलाकात कर उनका माल्यार्पण कर तथा बुके व शॉल भेंटकर अभिनंदन किया एवं अग्रवाल समाज अजमेर की गतिविधियों व कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी भी दी।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने जिला कलक्टर को बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा अग्रवाल जाति के विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराई जा रही है जो इसी माह में तैयार हो जायेगी, उन्होंने कोरोनाकाल में समाज द्वारा समाज की और से किये गए विभिन्न सेवाकार्यों, गौशालाओं व कबूतरशालाओं में समाजबंधुओं व भामाशाहों के सहयोग से किये जा रहे सेवाकार्यो, समाज के बेसहारा, असहाय व जरूरतमंद परिवारों की चिकित्सा सुविधा, बच्चों की शिक्षा व कन्याओं के विवाह आदि में समाज द्वारा आवश्यकतानुसार सहयोग करने के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि अग्रवाल समाज अजमेर ने इस सेवाकार्य के दायरे को बढ़ाते हुए अब अग्रवाल समाज के साथ ही अन्य समाजों के जरूरतमंद परिवारों की मदद करने का निर्णय भी लिया गया है।
जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए ऐसे सेवाकार्य निरन्तर करते रहने का आव्हान किया।
Comments
Post a Comment