वैष्णव समाज ने मनाई रामन्दाचार्य जयन्ती

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JAN-2022 || अजमेर || रिपोर्ट :- श्याम सांखला-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर जिले मे वैष्णव समाज की सभी समितियों द्वारा मगंलवार को रामान्दाचार्य जयन्ती महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया । क्षेत्र की अजमेर , किशनगढ़ , केकडी , नसीराबाद , बान्दरवाडा , ब्यावर , पीसांगन मे भी समाज बन्धुओं द्वारा जयन्ती मनाई गई । इस बार कोराना गाईडलाईन के कारण समाज बन्धुओ ने शोभायात्रा व जूलूस नही निकाल कर स्थानीय मन्दिरों , समाज के भवनो पर ही सुन्दरकाण्ड का पाठ व भजन कीर्तन करते हुए जयन्ती मनाई । नसीराबाद मे भी मगंलवार को श्री वैष्णव समाज युवा सेवा समिति के द्वारा बामंणिया बालाजी धाम मन्दिर पर जयन्ती मनाई गई । जिसमे रामान्दाचार्य की फोटो पर माला व दीप प्रज्वलित कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया । पाठ मे रामनिवास वैष्णव भटियाणी , केलाश वैष्णव नान्दला , बालकिशन वैष्णव , नीरजंन वैष्णव , गोविंद वैष्णव दिलवाडा , दुर्गा प्रसाद वैष्णव नसीराबाद , कमल वैष्णव नान्दला , पुखराज वैष्णव सनोद , एडवोकेट सुरेश वैष्णव बलवन्ता , शिवप्रसाद वैष्णव , मुकेश वैष्णव , सुरेन्द्र देवमुरारी , विष्णु वैष्णव देरांठू , धर्मराज वैष्णव लोहरवाड़ा सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे । सुन्दरकांड के पश्चात एडवोकेट सुरेश वैष्णव ने रामान्दाचार्य की जीवनी के बारे जानकारी देकर उनके द्वारा बनाए पंथ पर चलते रहने हेतू जागरूक किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया