एडीए करें शीघ्र कार्रवाई - रावत विधायक रावत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में ए डी ए से आबादी विस्तार, भूमि हस्तांतरण एवं विकास कार्य हेतु मिले एडीए आयुक्त से
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JAN-2022
|| अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण से प्राधिकरण के अधीन पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के आबादी क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों एवं सार्वजनिक भवनों, कॉलोनियों, सार्वजनिक रास्तों पर विकास कार्य कराने हेतु एवं आबादी भूमियां ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने तथा शहीद की मूर्ति की स्थापना हेतु भूमि आवंटन हेतु शिष्टाचार भेंट की।
विधायक रावत ने आयुक्त को बताया कि, ग्राम पंचायत बीर एवं नरवर आदि पंचायतों के क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों हेतु विधायक मद से स्वीकृत किए गए कार्यों की एनओसी महीनों से ही नहीं कई सालों से पेंडिंग चल रही है, किंतु एडीए एनओसी के अभाव में उक्त राशि भी लंबित पड़ी है और ना ही विकास कार्य हो पा रहे हैं। इसलिए एडीए से मांगी गई समस्त विकास कार्यों की एनओसीयां अविलंब प्रभाव से संबंधित विभाग को भिजवाई जावे। साथ ही विधायक रावत ने एडीए के अधीन पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहरी क्षेत्रों की आबादी भूमि ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित नहीं करने से ग्रामीणों के पीडियो पुराने मकानों के पट्टे नहीं बनने की समस्या से भी अवगत करा भूमि हस्तांतरण करने को कहा। साथ ही एडीए में शहीद की मूर्ति स्थापना हेतु निशुल्क भूमि आवंटन हेतु लंबित पड़ी पत्रावली को भी शीघ्र निस्तारित करने और ए डी ए भूमि पर सार्वजनिक रास्तों, भवनों के एवं सार्वजनिक विकास के कार्य करवाने को कहा।
आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण ने शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान अजमेर सांसद भागीरथ जी चौधरी, श्री घनश्याम जी जांगिड़ पूर्व सरपंच, श्री नरेंद्र सिंह जी चूंडावत एवं श्री राजवीर सिंह जी साथ थे।
Comments
Post a Comment