लायंस क्लब द्वारा झुग्गी बस्ती में रहने वालों को जैकेट और स्वेटर बांटे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लायन क्लब अजमेर उमंग वह राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो अजमेर इकाई के द्वारा वर्तमान में पड़ रही शीत लहर में लुहार बस्ती पंचशील नगर झोंपड़ी में रहने वाले बुज़ुर्ग महिलाओं व छोटे बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जाकेट व स्वेटर का वितरण किया जिससे उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिल सके।अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि सेवा कार्य में अशोक निशा गर्ग,राजेंद्र सुनीता थाडा,प्रकाश चंद्रकांता गोयल,गोविंद राम मनीष सहजवानी,हर्ष माया बसंल ,अनिल गर्ग सीमा गर्ग,राजकुमार रजनी गर्ग,योगेश हंसा अग्रवाल, दिव्यांश गर्ग,का सहयोग रहा ।उलेखनीय हे की गर्ग द्वारा प्रतिवर्ष सर्दी में विभिनन संस्थाओं के माध्यम से साथियों के सहयोग से कम्बल स्वेटर जैकेट कच्ची बस्तियों में बाँट कर ज़रूरतमदों की सेवा करते हे ।क्लब सचिव योगेश अग्रवाल के अनुसार सेवा कार्य में पूर्व संभागीय अध्यक्ष ऐम जे एफ महेंद्र जैन मित्तल हर्ष बंसल राजकुमार गर्ग योगेश अग्रवाल ने बच्चों व बुजुर्ग महिलाओं को अपने हाथों से मुस्कुराहट के साथ सेवा दे कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने व स्वेटर का उपयोग करने को कहा है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी