श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था की कार्यकारिणी की मीटिंग सम्पन्न*
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JAN-2022
|| अजमेर || हीरालाल नील --------------------------------------------------- श्री अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल की अध्यक्षता व संरक्षक चेतनराज सर्राफ के मुख्य आतिथ्य में वृन्दावन गार्डन रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई जिसमें संस्था की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव 30 जनवरी रविवार को कराने का निर्णय लेते हुए संस्था के चुनाव कराने हेतु चांदकरण अग्रवाल को निर्वाचन अधिकारी व शैलेन्द्र अग्रवाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल व सचिव दिनेश जैन गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के प्रारम्भ में संस्था संरक्षक श्री चेतनराज सर्राफ, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया। इसके पश्चात गत कार्यकारिणी की कार्यवाही विवरण का पठन कर उसकी पुष्टि की गयी। कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने वर्ष 2020-21 व 2021-22 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया। संस्था द्वारा कोरोना काल में किये गये सेवाकार्यों व गौसेवा कार्यों की जानकारी दी गयी जिसकी सभी ने प्रशंसा की तथा कार्यक्रम संयोजक श्री महेन्द्र जैन मित्तल व सभी सहयोगियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।
संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने कहा कि संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल जुलाई 2021 में पूरा हो गया था परन्तु कोरोना महामारी के कारण सभी के सुझावानुसार 6 माह के लिए चुनाव स्थगित रखे गये जिसकी पुष्टि व अब उक्त चुनाव इस माह कराये जाने हैं जिसके लिये बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संस्था की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव 30 जनवरी,2022 को कराने का निर्णय लेते हुए चांदकरण अग्रवाल को निर्वाचन अधिकारी व शैलेन्द्र अग्रवाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में संस्था संरक्षक चेतनराज सर्राफ, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मित्तल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव दिनेश जैन गोयल, उपसचिव नन्दकिशोर गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, संगठन सचिव शिवशंकर गोयल सांस्कृतिक सचिव बालकिशन मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य के जी गोयल, अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील गोयल, अनुपम गोयल, विशेष आमन्त्रित सदस्य ओमप्रकाश गर्ग, जंवरीलाल बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल व गोविन्द नारायण कुचिल्या आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए
Comments
Post a Comment