वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से कार्यक्रम आयोजित किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-DEC-2021
|| जयपुर || वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से कार्यक्रम किया गया! कार्यक्रम ज़िला अध्यक्ष जनाब हाजी मुश्ताक़ अहमद की सदारत में संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री जनाब रहीस अहमद कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब डॉं शब्बीर खान की मौजूदगी में हुआ! कार्यक्रम में सभी साथियों से वक़्फ़ जायदाद के बारे में राय मशवरा किया! टीम विस्तार के बारे में राय मशवरा किया! एवं नवनियुक्त किशनपोल विधानसभा अध्यक्ष जनाब ज़ुल्फ़िकार ने सभी साथियों की इज़्ज़त अफजाई की! कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष जनाब सलीम महाराज,जनाब अब्दुल वहीद,जनाब ज़ाकिर खान,जनाब मुनव्वर,जनाब तबरेज अहमद,जनाब सकील मंसूरी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment