कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जल्द ही उनका हक मिलने वाला है-डोटासरा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-DEC-2021 || जयपुर || प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जल्द ही उनका हक मिलने वाला है। प्रदेश में जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां की जाएगी। डोटासरा ने पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए संकेत दिए। राजनीतिक नियुक्तियों में आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड में भरेंगे पद — राज्य लोक सेवा आयोग में चेयरमेन का पद खाली होने के बाद अब वरिष्ठतम सदस्य शिव सिंह राठौड़ को कार्यवाहक चेयरमेन बनाया गया था। हालांकि वे भी अगले साल जनवरी में रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में सरकार दो स्थानों को एक साथ भर सकती है या फिर राठौड के रिटायरमेंट से पहले कोई नया चेयरमेन बना सकती है। इसी तरह राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड में भी सदस्यों के दो पद खाली चल रहे है। राज्य सरकार उन सदस्यों के पदों को भी जल्द भरेगी। *इन बोर्ड निगमों में भी बनाएंगे चेयरमेन—* दरअसल जिन बोर्ड निगम और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं उनमें महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, निशक्तजन आयोग, एससी-एसटी आयोग, ओबीसी आयोग, समाज कल्याण बोर्ड, मदरसा बोर्ड, हज कमेटी अल्पसंख्यक वित्त निगम, वक्फ बोर्ड, देवस्थान बोर्ड, हाउसिंग बोर्ड, किसान आयोग, गौसेवा आयोग, बीज निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, अभाव अभियोग निराकरण समिति, माटी कला बोर्ड, केशकला बोर्ड, घुमंतु अर्ध घुमंतु बोर्ड, वक्फ विकास परिषद, मेवात विकास बोर्ड, डांग विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, नगर विकास न्यास (यूआईटी), हिंदी ग्रंथ अकादमी, उर्दू अकादमी, सिंधी अकादमी हैं।इन जगहों में चेयरमेन और सदस्यों के पद भरे जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी