किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे को दो लेन से फोर लेन कर राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में करें विकसित - सांसद भागीरथ चौधरी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 17 वीं लोकसभा के 7वें सत्र के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी ने रिडकोर द्वारा संचालित किशनगढ हनुमानगढ मेगाहाईवे को दो लेन से फोर लेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने हेतु केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से लोकसभा में नियम 377 के तहत मांग सभा पटल पर रखी, सांसद चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि उनके अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित किशनगढ़ मार्बल मंडी विश्वविख्यात औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित है जहा पर मार्बल एवं ग्रेनाइट के साथ.साथ पावडर प्लांट, पावरलूम, टेक्सटाइल और हेंडीक्राफ्ट की समुचित इकाईयों का भी दबदबा है। किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 एवं 8 पर जयपुर.अजमेर के मध्य स्थित है और मेगाहाइवे हनुमानगढ़ से जुड़ा होने के कारण किशनगढ़ को हाईवे नगरी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। किशनगढ़, अजमेर से हनुमानगढ़ के मध्य वर्तमान में दो लेन के 406 किमी मेगाहाइवे का संचालन वर्ष 2008 से रिडकोर के माध्यम से किया जा रहा है जहां प्रतिदिन 20 से 22 हजार की संख्या में 24 घंटे भारी वाहनो की निरंतर आवाजाही बनी रहती है जिसके कारण गत 3.4 वर्षाे में उक्त मेगा हाईवे पर ट्रैफिक का भारी दबाव सा हो गया है और आए दिन उक्त मेगा हाईवे पर गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो रही है।जिससे जनहानि होने से आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है। वर्तमान परिपेक्ष्य और तीव्र औद्योगिक विकास को दृष्टिगत लगते हुए उक्त मेगाहाइवे को अब राष्ट्रीय राजमार्ग रूप में विकसित किये जाने की महत्ती आवश्यकता है। हालाकि केंद्र सरकार ने भारत माला योजना के तहत वर्ष 2017.18 में अजमेर से चंडीगढ़ वाया किशनगढ डीडवाना, रतनगढ़, हनुमानगढ़ के 500 किमी सडक मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में निर्मित कराने की घोषणा भी माननीय केंद्रीय सड़क मंत्री जी द्वारा की गई जिसकी डीपीआर भी वर्ष 2018.19 में तैयार हो चुकी है लेकिन किसी कारण वश इसे मूर्त रुप नहीं मिला है जबकि उक्त मेगाहाइवे को फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किया जाता है तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पूर्व में भूमि अधिग्रहित होने से मुआवजा भी कम देना पड़ेगा और इससे पूर्वी राजस्थान और पंजाब का गुजरात एवं मध्य प्रदेश से सीधा जुड़ाव हो जाएगा । अतः उक्त भारत माला घोषणाअंतर्गत प्रस्तावित अजमेर से चंडीगढ़ तक 500 किलोमीटर हाइवे अथवा किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक संचालित 406 किलोमीटर मेगा हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित कर आगामी बजट वर्ष 2022.23 की विभागीय कार्ययोजना में सम्मिलित कर मूर्तरुप प्रदान करावे।
Comments
Post a Comment