पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने चार जिलों में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को श्रेय दिया है तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा व इन चुनाव में विजयी हुए बांरा जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, श्रीगंगानगर जिला प्रमुख श्री कुलदीप इन्दौरा व करौली जिला प्रमुख श्रीमती शिमला देवी सहित 19 पंचायत समितियों में निर्वाचित कांग्रेस के प्रधानों व चुनाव की कमान सम्हालने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी है। शेखावत व अग्रवाल ने कहा कि इससे पूर्व सम्पन्न हुए अन्य जिलों के पंचायत चुनाव व समय समय पर हुए विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता के बाद हाल ही में सम्पन्न हुए बारां, श्रीगंगानगर, करौली व कोटा जिलों के पंचायत चुनाव परिणाम 4 में से 3 जिला प्रमुख व 30 में से 19 प्रधान कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित कर यह साबित कर दिया है कि कोरोनाकाल में तथा उसके अलावा भी समय समय पर राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं, चुनाव के समय जारी किए गए जनघोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं एव बजट घोषणाओं के 87 प्रतिशत कार्य पूरे किये हैं तथा सरकार व कांग्रेस पार्टी की जो जनहित की नीतियां व कार्यक्रम है उसमें राजस्थान की जनता का पूरा भरोसा कायम है एवं आम नागरिक व मतदाता भाजपा की जनविरोधी नीतियों व केन्द्र सरकार के हर मोर्चे पर असफल साबित होने, पेट्रोल-डीजल, एलपीजी गैस की कीमतों में आये दिन की जा रही बढ़ोतरी, चरमराती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी से परेशान होकर भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं और राजस्थान मे हो रहे प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे है। शेखावत व अग्रवाल ने कहा कि इस बार राजस्थान में परम्परा टूटेगी और 2023 में एक बार पुनः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी